हिंदुओं पर हुई आतंकवादी घटना के विरोध में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
सतना, कन्या महाविद्यालय में दहशतगर्दों द्वारा पहलगाम में हुई अमानवीय, मानवता को शर्मसार कर देने वाली विछिप्त मानसिक आतंकवादियों द्वारा की गई क्रूर घटना के विरोध में एवं मृत आत्माओं की शांति, लिए महाविद्यालय परिवार के सदस्यों द्वारा मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की गई।
प्राचार्य ने की कड़े शब्दों में निंदा
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एके पांडे द्वारा इस घटना के विरोध में कड़े शब्दों द्वारा निंदा की गई और कहा गया इस घिनौनी हरकत को भारत का कोई भी नागरिक बर्दाश्त नहीं करेगा। मासूम लोगों को चिन्हित कर बेरहमी से कत्ल किया गया।
काली पट्टी बांधकर विरोध किया
घटना के प्रति महाविद्यालय के प्रत्येक परिवार के सदस्यों की आंखों में आक्रोश और हृदय में संवेदनाएं रही। महाविद्यालय के सभी सदस्यों ने दिनभर काली ड्रेस पहन कर और काली पट्टी बांधकर विरोध स्वरूप अपने-अपने शासकीय कार्यों का निर्वहन किया। और कड़ा संदेश दिया कि मानसिक रोग से ग्रस्त आतंकवादियों द्वारा की गई घटना दोबारा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
नम आंखों से बापू वाटिका में श्रद्धांजलि
महाविद्यालय की बापू वाटिका में सभी शोकाकुल परिवारों के प्रति महाविद्यालय के प्रत्येक व्यक्ति ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की और पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द न्याय मिले इसके लिए ईश्वर से प्राथना की।
इस कार्यक्रम में डॉक्टर शोभा गुप्ता, डॉक्टर सुचिता तिवारी, डॉक्टर आभा खरे, डॉक्टर अनुराधा जैन, डॉक्टर वीरेंद्र सिंह परिहार डॉ प्रभात सोनी डॉक्टर जितेंद्र शुक्ला डॉ विनोद मिश्रा डॉ शिव शंकर साकेत डॉ दीप्ति शुक्ला, डॉ सावित्री गर्ग डॉ शर्मिला सिंह, डॉ रीता द्विवेदी, डॉ राम भजन साकेत डॉ गरिमा मिश्रा डॉक्टर क्रांति सोनी, ज्योति दहिया,धीरज सतनामी डॉ प्रीति विश्वकर्मा डॉक्टर उर्मिला जायसवाल डॉ माया सोंधिया डॉ सुलोचना पटेल, अमितनन्दन, सोनम द्विवेदी, संगीता उरमालिया, मोनू अहिरवार, वीरेंद्र यादव शर्मा जी नवीन वर्मन सहित समस्त शैक्षणिक और अशैक्षणिक स्टाफ के साथ सैकड़ो की संख्या में छात्राएं सम्मिलित रही।