भारत स्काउट और गाइडस मध्यप्रदेश जिला संघ खंडवा का प्रतिवर्षानुसार गुरुपूर्णिमा श्री दादाजी के मेले में स्काउट और गाइडस का भक्तों की सेवा के लिए आयोजित कंट्रोल रूम सेवा शिविर का विधिवत उद्धघाटन श्री जगदीश पालीवाल जी अध्यक्ष रोटरी क्लब, श्री नीरज भंडारीजी,जिला उपाध्यक्ष श्री अभिषेक गुप्ता जी एवं स्काउट के जिला युगपुरुष श्री काशीरामजी सोनी,श्री सुभाष केशोरे जी , श्री केदारनाथ गंगराडे जी, श्री महेंद्र सिंह मंडलोई जी, श्रीमती अंशु शर्माजी,श्री राकेश उपाध्यय जी, श्री रघुनाथ गठियाजी, श्री रेवलसिंह लोवंशी जी, श्रीमती माया कनाड़े जी,श्री मोहनलाल पूर्णवासी जी, श्री अंचल सिंह यादव जी, श्री दुलाल मजूमदार जी, एवं सोफिया कान्वेंट स्कूल खंडवा के स्काउट एवं गाइडर्स खंडवा के दलों की गरिमामय उपस्थिति में जिला सचिव श्री गोविन्दबन गोस्वामी जी के संचालन में जिले के अध्यक्ष महोदय श्री सतनाम सिंह होरा के द्वारा श्री दादाजी महाराज का पूजन अर्चन कर कंट्रोल रूम सेवा शिविर का उदघाटन कर दादाजी भक्तों एवं सेवारत अधिकारी कर्मचारियों को गुरुपूर्णमा पर्व की बधाईयाँ देते हुये उदघाटन कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया l कार्यकम का आभार श्री महेंद्र सिंह मंडलोई जिला क्वाटर मास्टर खंडवा द्वारा किया गया l