लोकसभा निर्वाचन - 2024 जिला स्तरीय एमसीएमसी का गठन

भोपाल: 08 फरवरी 2024 - आगामी लोकसभा निर्वाचन - 2024 के लिए निर्वाचन के लिए जिला स्तरीय एमसीएमसी एवं मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मॉनिटरिंग कमेटी का गठन किया गया है।


समिति में जिला निर्वाचन अधिकारी जिला भोपाल श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह अध्यक्ष, श्री रविशंकर राय उप जिला निर्वाचन अधिकारी सदस्य, श्री आदित्य जैन अनुविभागीय अधिकारी बैरागढ़, सदस्य, श्री बद्रीप्रसाद खैलवार अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी सदस्य, श्री संजीव शर्मा, राज्य संवाददाता एवं समाचार प्रमुख आल इंडिया रेडियो आकाशवाणी सदस्य, श्री रामकृष्ण पवार ईएमएस समाचार संपादक स्टेट ब्यूरो सदस्य, श्री अरूण शर्मा उप संचालक संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय भोपाल सदस्य सचिव एवं श्री सुदीप मिश्रा संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय में सदस्य नामांकित किया गया हैं।