सिहोरा- सिहोरा जिला के लिए बुलाए गए बंद पर सिहोरा के व्यापारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और देर शाम तक अपने प्रतिष्ठान बंद रखे।इसके बाद व्यापारी वर्ग के प्रतिनिधिमंडल ने आंदोलनकारियों को बुलाकर सलाह दी कि इस सरकार के सामने सिर पटकने से कुछ हासिल नहीं होने वाला।व्यापारियों की सलाह के बाद बंद का आयोजन करने वाले संयुक्त मोर्चे ने अपने शेष दो दिनों के बंद का निर्णय वापस लिया और संकल्प लिया कि अब इस सरकार को चुनावी रण में ही सबक सिखाया जाएगा।
तीन दिन बन्द रहेगा नगर
लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति और नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के संयुक्त तत्वाधान में यह तीन दिनों का बंद आयोजित कराया गया था ।सुबह से ही समिति के सदस्य बाजार की एक एक गली में आटो पर माइक लगा बंद के समर्थन की अपील करते देखे गए।उनकी समर्पित मेहनत को व्यापारी वर्ग और आम सिहोरा वासियों ने जमकर सराहा। पर सरकार और स्थानीय नेताओं के सिहोरा विरोधी रवैए की कटु आलोचना की।इस बंद का असर सिहोरा में शत प्रतिशत रहा।