आज दोपहर बड़वारा थाना क्षेत्र के ग्राम गणेशपुर में रहने वाले एक 11 वर्षीय बालक के हाथ में जिओ कंपनी के मोबाइल की बैटरी फट जाने झुलस गया। वहीं मोबाइल की बैटरी ब्लास्ट होने से बच्चे का चेहरा, सीना एवं हाथ बुरी तरह झुलस गया। हादसे के तत्काल बाद परिजनों ने बच्चे को बड़वारा के स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे ज्यादा झुलसे होने की वजह से जिला अस्पताल कटनी रेफर किया गया।
घायल बच्चे का बड़ा भाई लल्लू सिंह ग्राम गणेशपुर निवासी थाना बड़वारा जिला कटनी ने बताया कि राहुल सिंह (11 वर्षीय) जिओ कंपनी के मोबाइल को हाथ में पकड़े हुए था। और मोबाइल काफी दिन से स्विच ऑफ रखा था, और जब बच्चे ने बैटरी निकाल कर देखा, तो बैटरी फूल गई गई थी, जिसे रद्दी समझकर वह बैटरी को फेंकने का प्रयास करने लगा तभी अचानक बैटरी उसके ही हाथ में ही ब्लास्ट होकर फट गई। जिससे राहुल के हाथ , सीना और चेहरा झुलस गया जिसे लेकर अस्ताल आये। घटना की जानकारी लगते ही परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। वर्तमान में घायल बालक की हालत सामान्य है।