गुना। आजाद अध्यापक संघ द्वारा राजधानी के अम्बेडकर पार्क में आयोजित 'मामा से मनुहार' कार्यक्रम में जिलों से हजारों शिक्षक संवर्ग उमाशि, माशि, प्राशि, गुरुजी, अध्यापक, नवीन शिक्षक, अतिथि आदि सम्मिलित हुए। प्रांताध्यक्ष श्रीमती शिल्पी शिवान ने संगठन पदाधिकारियों के साथ संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को माल्यार्पण किया। वरिष्ठता,पुरानी पेंशन, क्रमोन्नति आदि के लिए मध्यप्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मनुहार से पूर्व मंच पर मंत्रोच्चार के साथ शिवार्चन किया। कार्यक्रम के दौरान ही प्रशासन का संदेश मिलने पर मुख्यमंत्री जी को शिवलिंग भेंट करने एवं मनुहार करने शिल्पी शिवान के साथ महिला नेतृत्व मुख्यमंत्री निवास पहुंचा।मुख्यमंत्री जी जन आशीर्वाद यात्रा में बाहर होने से अधिकारियों से चर्चा हुई।
मांगों का ज्ञापन लिया।प्रदेश के समस्त शिक्षक अपने प्रांताध्यक्ष पर भरोसा जताते हुए अम्बेडकर पार्क मैदान में डटे रहे।सी एम हाउस से वापस लौट कर शिल्पी शिवान ने मंच से हजारों शिक्षकों को कहा मैं बिना लाग-लपेट के सब कुछ सच बताती हूँ कि ज्ञापन लेकर हमें दो दिन में सकारात्मक कार्यवाही के संकेत दिए हैं। शिल्पी शिवान ने सभी से खुले मंच से सभी सलाह मशविरा कर तय किया कि हम सरकार को दो नहीं तीन-चार दिन का समय देते हैं। आशा करते हैं कि हमारी आशा अनुरूप आदेश जारी हों। मुख्यमंत्री जी चाहें तो महा पंचायत बुलाकर या एम- शिक्षा मित्र के माध्यम से हमारी सभी संवर्गों की प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता, क्रमोन्नति के आदेश जारी हो सकते हैं। पुरानी पेंशन इतने राज्यों में हो गई, सिक्किम में भी होने जा रही है। अतः हमारे बुढ़ापे के सहारे को हमें वापस देने की कृपा करें।
गुना से श्रीकृष्ण शिवहरे, नरेंद्र भारद्वाज, संतोष श्रीवास्तव, राजमणि दुबे, चन्दलेश श्रीवास्तव, जमील उद्दीन, सुनील पुरोहित, ब्रजेश त्रिपाठी, श्रीमती अनुसुइया शर्मा, श्रीमती पुष्पा भारती, श्रीमती रानी दुबे, श्रीमती नीतू भारद्वाज,श्रीमती अपेक्षा शर्मा, पवन शर्मा, इंदर सिंह राव, देवेंद्र गौर, सुदीप सिंघल, मनोज कुमार शर्मा, डॉ केशव मथनियाँ, श्याम शर्मा, इन्द्रसेन रघुवंशी, राजकुमार यादव, सत्यनारायण शाक्य, हरवंश कौशल, सतीश त्रिवेदी, जयराम पंत, रामदयाल सैनी, जगदीश धाकड़, योगेश मैथिल, लक्ष्मी नारायण धाकड़, उदयकांत भारद्वाज, पूर्णदेव शर्मा, मुनेश रघुवंशी, ब्रजकिशोर शास्त्री, नरेंद्र डाबी, जहीर उद्दीन, लक्ष्मी नारायण शर्मा, राजेश नामदेव, घनश्याम रघुवंशी, हरभजन धाकड़, मनीष शर्मा, राजेश सेन, जगदीश लोधा, कमलेश गहलोत, दिनेश धाकड़, राजेश कुशवाह, सुधीर शर्मा ओमकारेश्वर शर्मा, मयंक शर्मा, मनीष शर्मा, नन्द किशोर किरार सहित काफी संख्या में अध्यापक शामिल हुए।