कटनी/ घर से दो दिन पहले मछली मारने को निकले दो युवकों की बरसाती नदी में डूबने से मौत हो गई है। दोनों युवक दो दिनों से लापता थे जिनके परिजनों ने नदी और अपने आसपास के क्षेत्र सहित रिस्तेदारों के यहां भी खोजबीन की थी लेकिन कोई सुराग नही लगा था जिनके शव आज सुबह गांव के पास की नदी में बेशरम की झाड़ियों में फंसे हुए मिले।
जानकारी अनुसार स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के नरेंद्र कोल उर्फ लिंडु पिता दयाराम ( 23 वर्ष) मिथलेश उर्फ झिंगनु कोल पिता राजाराम (22 वर्ष) निवासी कारिपाथर के ये दोनों युवक दो दिन पहले घर से मछली मारने के लिए निकले थे , लेकिन घर लौटकर नही गए थे जिनकी तलाश परिजनों ने हर जगह की थी जिसके बाद आज सुबह दोनों युवकों के शव गांव की ही नदी में बेशरम की झाड़ियों में फंसे हुए मिले जिसे ग्राम के ही लोगों ने देखा और गांव में जानकारी दी जिसके बाद स्लीमनाबाद थाना पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही करके दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है और आगे की जांच पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के आधार पर कार्यवाही करेंगे।