शहर के प्रतिष्ठित शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय सतना (इंदिरा कॉलेज) में वनस्पति विभाग के एमएससी पूर्वार्ध छात्राओं द्वारा एमएससी उत्तरार्ध की छात्राओं के विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ नीलम रिछारिया द्वारा सरस्वती मां के चरणों में दीप प्रज्वलित कर किया गया। श्रेया मिश्रा मानसी त्रिपाठी एवं रूबी द्वारा मां सरस्वती के चरणों में वंदना अर्पित की गई एवं सभी विभाग के शिक्षकों का स्वागत गीत द्वारा स्वागत किया गया। विदाई समारोह में विभिन्न प्रकार के मनोरंजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बेस्ट डांसर सेजल लखेरा बेस्ट सिंगिंग अनामिका एवं बेस्ट कविता रितिका जैन को प्रथम पुरस्कार मिला।
महाविद्यालय की प्राचार्य द्वारा सभी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की गई साथ ही विभाग अध्यक्ष डॉ शोभा गुप्ता द्वारा अनुशासन एवं एवं जीवन में संयम की सीख दी गई।
डॉ प्रभात सोनी द्वारा एमएससी पूर्वार्ध की छात्राओं द्वारा सफलतापूर्वक कार्यक्रम संचालन करने हेतु उत्साहवर्धन किया गया। तथा एमएससी उत्तरार्ध की छात्राओं के उज्जवल भविष्य एवं जीवन में निरंतर अग्रसर रहने की शुभकामनाएं दी गई।
विदाई समारोह में मिस फेयरवेल का खिताब सेजल लखेरा को विभाग के शिक्षक डॉ प्रभात सोनी डॉक्टर श्रुति मिश्रा डॉ राजेंद्र भारती के द्वारा ताज पहनाकर दिया गया।
इस कार्यक्रम में वनस्पति विभाग के सभी शिक्षक डॉ आभा करें डॉ अनूप सिंह डॉ प्रभात सोनी डॉ राजेंद्र भारती डॉक्टर श्रुति मिश्रा डॉ लवी सिंह ममता श्रीवास्तव एवं बबीता वर्मा उपस्थित रही।