MP NEWS- अतिथि शिक्षको ने सौपा ज्ञापन



आज क़स्बा बम्होरी मे आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ रायसेन के *जिला अध्यक्ष श्री रामलखन लोधी* के द्वारा सैकड़ो अतिथि शिक्षकों के साथ *सिलवानी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक,माननीय श्री रामपाल सिंह जी को मध्यप्रदेश शासन में कैबिनेट मंत्री (अध्यक्ष, दीनदयाल अंत्योदय समिति)* बनाए जाने पर फूल मालाये पहनाकर बधाई एवं शुभकामनाए दी ।

इसके बाद माननीय कैबिनट मंत्री जी को *अतिथि शिक्षकों का पद स्थायित्व करने एवं महा पंचायत* जल्दी बुलाने के लिए ज्ञापन दिया गया, *माननीय मंत्री महोदय जी के द्वारा कहा गया की आपका काम चल रहा है, जल्दी ही माननीय मुख्यमंत्री जी आपकी महापंचायत आयोजित कर आपका भविष्य सुरक्षित करेंगे*।
*जिला अध्यक्ष श्री राम लखन लोधी जी* के द्वारा बताया गया कि माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान हर मंच से अतिथि शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए जल्द महापंचायत आयोजित करने की घोषणा कर रहे है, हमे पूर्ण विश्वास है कि माननीय मुख्यमंत्री जी जल्द से जल्द हमारा भविष्य सुरक्षित करेंगे।

अतिथि शिक्षको की प्रमुख मांगे
(1). कार्य अनुभव के आधार पर अतिथि शिक्षक जिस वर्ग मे कार्य कर रहा है, उस पद को रिक्त ना मानते हुये पद स्थायित्व ।
(2). जो अतिथि शिक्षक आर.टी. ई. (rte) नियम को फॉलो करता है उसे नियमित किया जाये।
(3). वेतन की जगह वेतनमान दिया जाये।
(4). भर्ती परीक्षाओ मे 50% आरक्षण और बोनस अंक प्रदान करे।
(5). अन्य राज्यों की नीतियों के अनुसार समस्त लाभ प्रदान किये जाये।

ज्ञापन देने बालो मे रायसेन जिला अध्यक्ष श्री राम लखन लोधी, सिलवानी ब्लॉक अध्यक्ष श्री सुनील विश्वकर्मा, देवेंद्र पटेल, सचिन रघुवंशी, सुशील मेहरा, राजा राम लोधी, राकेश रघुवंशी, प्रदीप लोधी, डाल सिंह लोधी, रामेश्वर रघुवंशी, पुरुषोत्तम साहू, रामकृष्ण अहिरवार, मुकेश लोधी सहित सैकड़ो अतिथि शिक्षक शामिल हुए।