पाक अधिकृत कश्मीर को पाकिस्तान के कब्जे से मुक्त कराने BJP नेता सुरेन्द्र शर्मा ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेन्द्रशर्मा ने भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर उनसे पाकिस्तान के कब्जे से कश्मीर के हिस्से जिसे पाक अधिकृत कश्मीर कहा जाता है को मुक्त कराने की माँग की है।

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में सुरेन्द्रशर्मा ने लिखा है कि पाकिस्तान ने कश्मीर के एक हिस्से पर विगत अनेक वर्षों से कब्जा किया हुआ है जिसे हम पाक अधिकृत कश्मीर (Pok) कहते हैं महोदय उसके बिना कश्मीर अधूरा है । प्रधानमंत्री को देश की स्वतंत्रता के 60 वर्ष पूर्ण होने पर देश की संसद द्वारा लिये गये संकल्प का स्मरण दिलाते हुये सुरेन्द्रशर्मा ने लिखा है कि 22 फरवरी 1994 को देश की संसद के दोनों सदनों ने सर्वसम्मति से पाक अधिकृत कश्मीर को वापस लेने का संकल्प लिया था आज भारत स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव मना रहा है इस पावन वर्ष में पाक अधिकृत कश्मीर भारत मे मिले और भारत के नागरिक बेरोकटोक माँ शारदा के दर्शन कर सकें इससे अच्छी सौगात स्वतंत्रता के 76 वी वर्षगाँठ में भारतवासियों को भला और क्या होगी।

सुरेन्द्रशर्मा ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को लिखे पत्र में यह विश्वास भी व्यक्त किया है कि उनके नेतृत्व में संसद का वह संकल्प जल्दी ही पूरा होगा और पाक अधिकृत कश्मीर फिर से भारत का हिस्सा बनेगा।