डबरा में दी गई सीधी जैसी घटना की वारदात का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। युवक का अपहरण कर कार में ले बड़े बदमाश, बदमाशों ने कार में ही युवक के साथ की बेरहमी से मारपीट। मारपीट के साथ-साथ युवक से चटवाए तलवे, और कह तेरा बाप कौन है बोल तेरा बाप गोलू गुर्जर है इसके साथ ही कई जिन्होंने हरकतें चलती कार के बंद दरवाजों के बीच लगभग चार-पांच लोगों की मौजूदगी में दी गई।
इससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा सरकार में कोई भी सुरक्षित नहीं है जिस युवक के साथ मारपीट की गई है जिस तरह की घिनौनी हरकत की गई है वह मुस्लिम समाज का बताया जा रहा है और जो लोग मारपीट कर रहे हैं वह अपने आपको गुर्जर बता रहे हैं।
हालांकि सूत्रों की मानें तो पुलिस आरोपियों और फरियादियों तक पहुंच चुकी है जल्द ही ऐसे लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है। आरोपी और फरियादी दोनों ही डबरा के आसपास के बताए जा रहे हैं। वायरल वीडियो पुलिस तक पहुंचा पुलिस जांच पड़ताल में जुटी। ✒ ग्वालियर प्रवाह