JABALPUR NEWS- प्रेमिका के भाई ने की थी, सिर में डण्डा मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर
/ बीते एक सप्ताह पहले हुई अंधी हत्या में रात्रि करीब 09.00 बजे ग्राम थाना(मांदा) में सुशील यादव पिता विनोद यादव उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम थाना(मांदा) की अज्ञात व्यक्ति द्वारा सिर में चोट पहुंचाकर हत्या कर दी गई थी जिसकी रिपोर्ट मृतक के चचेरे भाई रीतेश उर्फ कन्नू पिता सतीश यादव उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम थाना (मांदा) द्वारा की गई जिस पर थाना पाटन में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 204/23 धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दौरान विवेचना के पाया गया कि मृतक सुशील यादव प्रतिदिन अपनी प्रेमिका से फोन पर बातचीत करता था एवं बातचीत करने के लिये वह अपने घर से कुछ ही दूर यज्ञ शाला के पास जाता था । घटना के वक्त भी सुशील अपनी प्रेमिका से बातचीत कर रहा था तभी सुशील के सिर में प्राणघातक चोट पहुंचाई गई थी।

बहन को भी रोका था बात करने
जबकि विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि सुशील यादव की प्रेमिका के चचेरे भाई संतोष उर्फ मोहन निवासी ग्राम थाना(मांदा) ने अपनी बहन को कई बार सुशील से बातचीत करने से मना किया था। सुशील की हत्या संतोष उर्फ मोहन पटेल द्वारा बदला लेने के उद्देशय से की गई है।

जानकारी लगने पर दिनांक 14/07/23 को संतोष उर्फ मोहन पटेल निवासी ग्राम थाना(मांदा) को अभिरक्षा में लेते हुये थाना लाया गया एवं सघन पूछताछ की गई जिसने सुशील यादव की हत्या करना स्वीकार करते हुये घटना में उपयोग किया गया बबूल का डंडा एवं घटना के समय पहने हुये कपड़े अपने घर के कमरे में छुपाकर रखना बताया।

मना करने पर भी फोन पर बात 
पूछताछ पर पाया गया कि सुशील यादव की प्रेमिका के चचेरे भाई संतोष उर्फ मोहन ने अपनी बहन को कई बार सुशील से बातचीत करने से मना किया परन्तु जब सुशील यादव ने बातचीत करना बंद नही किया तब संतोष उर्फ मोहन ने सुशील को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। दिनॉक 8-4-23 को रात्रि 08.30 बजे यज्ञ शाला के सामने रास्ते के किनारे लगे पेड़ो के पास जाकर छुप गया व सुशील के आने का इंतजार करता रहा जैसे ही सुशील मोबाईल पर अपनी प्रेमिका से बातचीत करता हुआ यज्ञ शाला से गांव की ओर आया तभी पुलिया के पास संतोष उर्फ मोहन पटेल ने अपने साथ लाये बबूल के मजबूत डंडे से सुशील के सिर में पीछे की ओर पूरी ताकत से वार कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप सुशील को प्राणघातक चोट आई और सुशील वही पर गिर पड़ा, तो संतोष उर्फ मोहन भाग कर अपने घर चला गया।

आरोपी संतोष उर्फ मोहन पटेल की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त बबूल का डंडा एवं घटना के समय पहने हुये कपड़े जप्त करते हुये आरोपी को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।