MP NEWS- यात्रियों से भरी बस में की जा रही थी शराब तस्करी, बिना कार्यवाही के बस छोड़ दी

सिहोरा-
नशे के कारोबारियों पर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश के तारतम्य में कलेक्टर जबलपुर के निर्देशन में एवं सहायक आबकारी आयुक्त जबलपुर के मार्गदर्शन में वृत्त सिहोरा में पदस्थ आबकारी उप निरीक्षक जिनेन्द्र कुमार जैन के नेतृत्व में अभियान चलाया गया।

इसी क्रम में दिनांक 12/06/2023 को सूचना प्राप्त हुई कि कटनी से जबलपुर की ओर जा रही बस नम्बर MP20PA0537 से कुछ संदिग्ध लोगों द्वारा मदिरा का अवैध रूप से मदिरा का परिवहन किया जा रहा है। यदि समय रहते कार्यवाही की जाये तो सफलता प्राप्त की जा सकती है। तत्काल मौके हेतु रवाना हुए।

गवाहों के समक्ष NH30 पर मोहतरा टोल नाके के पास उपरोक्तानुसार बस खड़ी हुई थी और बस के नीचे साइड में तीन व्यक्ति पांच थैले लेकर खड़े थे. बस की तलासी ली गयी। बस के स्टॉफ ने बताया की तीनो व्यक्ति जो नीचे खड़े है अभी बस से उतरे हैं।

बस के नीचे खड़े व्यक्तियों एवं उनके थेलो की तलासी ली गई। तलाशी के दौरान आरोपी 1. हर्ष पटेल पिता सुनील पटेल 2. मंगलेश यादव पिता लल्ला यादव 3. दीपक जायसवाल पिता श्याम लाल जायसवाल तीनो निवासी जबलपुर के कब्जे से 05 थैलो रखे 128 पाव विदेशी मदिरा गोआ एवं बेगपाईपर व्हिष्की एवं 350 पाव देशी मदिरा मसाला कुल 478 पाव मदिरा कुल मात्रा 86.04 बल्क लीटर मदिरा बरामद हुई। आरोपियो द्वारा उक्त मदिरा का धारण एवं परिवहन 

मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915, संशोधन 2000 की धारा 34(1) क, 34(2) का दंडनीय गैर जमानती अपराध होने से गिरफ्तार कर प्रकरण को विवेचना में लिया गया।

आरोपी को प्रातः माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सिहोरा के समक्ष पेश किया जायेगा । बरामद मदिरा एवं वाहन की अनुमानित कीमत लगभग 49000 रुपये है।

कार्रवाई के दौरान वृत्त सिहोरा के प्रभारी अधिकारी जिनेन्द्र कुमार जैन, आबकारी उपनिरीक्षक,नेकलाल बागरी, आबकारी मुख्य आरक्षक, सतीश कुमार खम्परिया, फूल सिंह एटिया, संतलाल मरावी, अशोक सिंह बघेलआबकारी आरक्षक उपस्थित रहे।