कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जिले की निवार चौकी अन्तर्गत आने वाले ग्राम जरवाही का ताजा मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार के सद्स्य छोटु कुम्हार ने बताया कि गुरुवार की रात्रि लगभग 9 बजे के दौरान मेरा बड़ा भाई रमेश कुम्हार घर के बाहर बनी लच्छू बर्मन की चाय पान दुकान के सामने बैठा हुआ था। जहां पर गांव के लोगों का आना जाना लगा था।
थोड़ी देर बाद ही गाँव का ललित मिश्रा पिता प्रताप मिश्रा एवं लच्छू बर्मन पिता प्रेमलाल बर्मन दोनो लोगों के द्वारा किसी बात को लेकर गाली गलौज के साथ विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस दौरान दोनो ललित मिश्रा और साथी लच्छू बर्मन ने दिव्यांग रमेश कुम्हार उम्र 28 वर्षीय को इतना मारा-पीटा कि उसके पेट और हाथ की हड्डियां टूट गई । जिसको लेकर उसे तत्काल अस्पताल ईलाज के लिए ले जाया गया ।
जहा कल शुक्रवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया। घटना को लेकर निवार चौकी पुलिस ने मृतक के घर जा कर पंचनामा कार्यवाही के साथ युवक का दोपहर तीन बजे पोस्टमार्टम कराया गया। जिसके बाद घटना की जाँच पड़ताल शुरू कर दी गई है । वही इस जघन्य हत्या के दोनो आरोपियों की तलाश की जा रही है ।