कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री अजीत भदौरिया ने भारतीय जनता पार्टी की महिला नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
दरअसल, उमा भारती ने सरकारी अस्पतालों की घटिया व्यवस्था पर प्रतिक्रिया देते हुए बयान जारी किया कि, हमारी सभाओं पर करोड़ों खर्च हो रहें हैं और सरकारी अस्पतालों के बर्न यूनिट और आईसीयू में ए.सी. के अभाव में गरीब लोग, जिनमें महिलाओं और बच्चों की संख्या अधिक है, तड़प रहे हैं। यह असमानता हमारे लिए शर्मनाक है।
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री अजीत भदौरिया ने सुश्री उमा भारती के इस साहसिक बयान के लिए उन्हें धन्यवाद देते हुए बयान जारी किया कि, आदरणीय उमा भारती जी, जो आपने शिवराज सिंह चौहान जी के 17 साल के कुशासन को उजागर कर जनता के हित में खर्च होने वाले जनता के पैसे को अपने प्रचारतंत्र में बरबाद करने को उजागर किया ।अपेक्षा है आप ऐसे ही शिवराज जी को आइना दिखाती रहेंगी।
---
---1. एक महीने पहले अपने अस्वस्थ होने की सूचना एवं डॉक्टरों द्वारा विश्राम की सलाह के बारे में मैंने आपको अवगत कराया है।मैंने परसों अपने सारे चेकअप बंसल अस्पताल में कराए हैं,इसके पहले मैं 20 मई की रात 11:00बजे अस्वस्थ होने पर स्मार्ट सिटी अस्पताल में कुछ घंटों के लिए भर्ती हुई थी।
— Uma Bharti (@umasribharti) June 12, 2023
---धन्यवाद आदरणीय @umasribharti जी जो आपने @ChouhanShivraj जी के 17 साल के कुशासन को उजागर कर जनता के हित में खर्च होने वाले जनता के पैसे को अपने प्रचारतंत्र में बरबाद करने को उजागर किया ।अपेक्षा है आप ऐसे ही शिवराज जी को आइना दिखाती रहेंगी । @INCMP @digvijaya_28 @BJP4MP pic.twitter.com/v3C4deBNKw
— Ajeet Singh Bhadauria (@007ajsingh) June 12, 2023