भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री सुरेंद्र भैया शर्मा ने कहा कि, दिग्विजय सिंह के चहेते आनंद राय ने पोस्ट किया है छिंदवाड़ा का अगला सांसद गोंडवाना से होगा और वीडियो में कमलनाथ को करारा ज़वाब देने की बात भी कही गई है। नकुल नाथ, चाचा दिग्विजय सिंह ने तुम्हे निबटाने की पूरी तैयारी कर ली है। ऐसा कोई सगा नहीं जिसको इन्होंने ठगा नहीं
@digvijaya_28 के चहेते आनंद राय ने पोस्ट किया है छिंदवाड़ा का अगला सांसद गोंडवाना से होगा और वीडियो में @OfficeOfKNath को करारा ज़वाब देने की बात भी कही गई है।@NakulKNath चाचा @digvijaya_28
— Surendra Sharma Shivpuri (@surendraGmp) June 20, 2023
ने तुम्हे निबटाने की पूरी तैयारी कर ली है।
ऐसा कोई सगा नहीं जिसको इन्होंने ठगा नहीं pic.twitter.com/yKtCNLNcQq