सिहोरा। रात को घूमने निकल युवक की रक्तरंजित लाश गांव के बाहर सुबह मिली है जिसे ग्रामीणों ने देखा और कोटवार ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद सिहोरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
सिहोरा थाना क्षेत्र के ग्राम लमकना में पावर हाउस के सामने सड़क के किनारे औंधे मुंह लाश मिली है मृतक की पहचान शिवसिंह ठाकुर 45 वर्ष निवासी लमकना जो वर्तमान में रीछी कुछ साल से रहता था। शिव सिंह रात के समय से लापता था जिसकी लाश सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने सड़क के किनारे औंधी पड़ी देखी।
हत्या की आशंका
मृतक शिवसिंह की लाश औंधी हुई स्थिति मिली जिसके कनपटी में चोट के निशान थे और नाक में खून लगा हुआ था जिसमे आशंका जताई जा रही है कि मृतक को बेरहमी से लाठी डंडों से मारकर मौत के घाट उतारा गया है।