- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि फिल्म आदिपुरुष के रिलीज़ होते समय गहरी नींद में सोने वाले भारती3य फिल्म सेंसर बोर्ड के सदस्य 72hoor के ट्रेलर के विरोध में खड़े हो गए। क्या अभीव्यक्ति की स्वतंत्रता केवल हिंदुओं की आस्थाओं पर चोट करने के लिये है। श्री शर्मा ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अनुराग ठाकुर से मांग की है कि इस फिल्म का ट्रेलर और फिल्म दोनो रिलीज होना चाहिए।
#Aadipurush के रिलीज़ होते समय गहरी नींद में सोने वाले भारतीय फिल्म सेंसर बोर्ड के सदस्य #72hoor के ट्रेलर के विरोध में खड़े हो गए क्या अभीव्यक्ति की स्वतंत्रता केवल हिंदुओं की आस्थाओं पर चोट करने के लिये है।
— Surendra Sharma Shivpuri (@surendraGmp) June 28, 2023
माननीय @ianuragthakur जी इस फिल्म का ट्रेलर और फिल्म दोनो रिलीज हों।