मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री सुरेंद्र शर्मा की उस मांग को मंजूर कर लिया है जिसमें उन्होंने समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन की तारीख बढ़ाने की मांग की थी।
सुरेंद्र शर्मा ने दिनांक 8 मई 2023 को अपने पत्र में लिखा था कि, मध्य प्रदेश में खाद्य एवम नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन की तिथि 10 मई तक निश्चित की गई है, महोदय बे मौसम बरसात विवाह की विभिन्न तिथियों एवम उसके कारण मंडियों में होने वाली भीड़ एवं अन्य कारणों से प्रदेश के हजारों किसान अपनी फसल के उपार्जन करने से वंचित रह गये हैं। मेरा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसानों के हित को देखते हुए मध्यप्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन की तिथि 25 मई तक की जाये।