सुरेंद्र शर्मा की अपील पर गृहमंत्री की कार्रवाई, गंगा जमना स्कूल की जांच एसपी करेंगे - MP BJP NEWS

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री सुरेंद्र शर्मा की अपील पर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने तत्काल कार्यवाही करते हुए ऐलान किया है कि दमोह के गंगा जमना स्कूल की जांच जिला शिक्षा अधिकारी के अलावा पुलिस अधीक्षक दमोह स्वयं करेंगे। उल्लेखनीय है कि दमोह के गंगा जमना स्कूल ने एक पोस्टर जारी किया जिसमें माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश की सभी टॉपर छात्राओं को बुर्का पहने हुए दिखाया है। जबकि इनमें से कई लड़कियां हिंदू हैं। श्री सुरेंद्र शर्मा ने गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा को इस मामले से अवगत कराया और कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।