कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत के बाद कांग्रेस पार्टी का नाटक शुरू हो गया है। हमेशा की तरह कर्नाटक में भी मुख्यमंत्री पद की रेस में दो नेता बराबर से दौड़ रहे हैं। फैसला हाईकमान को करना है। इन खबरों के बीच भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के सर्वोच्च कमान श्री राहुल गांधी चाहें तो तीन साल और दो साल की जगह सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक के लिये सिद्धारमैया जी को और शाम को 6 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक श्री डीके शिवकुमार को मुख्यमंत्री बना सकते हैं। नाईट और डे की शिफ्ट बारी-बारी से हो यह देखने के लिये श्री मलिकार्जुन खरगे जी हैं ही।
@INCIndia के सर्वोच्च कमान @RahulGandhi चाहें तो तीन साल और दो साल की जगह सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक के लिये @siddaramaiya जी को और शाम को 6 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक @DKShivakumar को मुख्यमंत्री बना सकते हैं
— Surendra Sharma Shivpuri (@surendraGmp) May 15, 2023
नाईट और डे की शिफ्ट बारी बारी से हो यह देखने के लिये @kharge जी हैं ही pic.twitter.com/FsKJvimsnF