नई दिल्ली। 28 मई रविवार को देश को नई संसद मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी इस नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। पूरे देश मे नए संसद भवन को लेकर जबरदस्त उत्साह है। इस खास अवसर पर केंद्र सरकार 75 रुपये का एक खास स्मारक सिक्का जारी करने जा रही है ।
सिक्को का संग्रह और अध्यन करने वाले प्रसिद्ध मुद्राशास्त्री सुधीर लुणावत के अनुसार इस 75 रुपये के सिक्के के अग्र भाग पर अशोक स्तंभ के नीचे मूल्यवर्ग 75 रुपये लिखा होगा तथा दाएं और बाएं हिंदी एवं अंग्रेजी में भारत लिखा होगा। वहीं सिक्के के दूसरी तरफ नए संसद भवन का चित्र होगा जिसके ऊपर हिंदी तथा नीचे अंग्रेजी में संसद संकुल लिखा होगा ! तथा संसद के चित्र के ठीक नीचे वर्ष 2023 अंकित होगा।
सुधीर के अनुसार इस सिक्के का अनवारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के दौरान करने की संभावना है। सुधीर ने बताया कि इस सिक्के को भारत सरकार की कोलकता टकसाल ने बनाया है सिक्के का कुल वजन 35 ग्राम है जिसमे 50 प्रतिशत चाँदी ,40 प्रतिशत तांबा 5-5% प्रतिशत निकल व जस्ते का मिश्रण है। सुधीर के अनुसार इससे पहले भी अलग अलग अवसरों पर देश मे 5 बार 75 रुपये के स्मारक सिक्के जारी हो चुके है।