PHE के कर्मचारियों ने खेल प्रतियोगिताएं पुनः आयोजित कराने हेतु ज्ञापन दिया

भोपाल।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभागीय खेल एवं सांस्कृतिक समिति के पदाधिकारियों द्वारा विभाग के प्रमुख अभियंता माननीय श्री संजय कुमार अंधवान का स्वागत किया। 

विभागीय खेल समिति के पदाधिकारियों ने प्रमुख अभियंता महोदय से पुनः खेल प्रतियोगिताएं आयोजित कराने हेतु विभाग के कर्मचारियों का (खिलाङीयो) हस्ताक्षर युक्त पत्र सौंपा। श्री संजय कुमार अंधवान प्रमुख अभियंता द्वारा जल्द ही विभागीय खेल प्रतियोगिताएं आयोजित कराने का आश्वासन दिया। 

इस अवसर पर विभागीय खेल एवं सांस्कृतिक समिति के सचिव श्री शोऐब सिद्दीकी, मो परवेज, दिनेश शिवहरे, मुरली राजपूत, राजेश नथानी और बङी संख्या में कर्मचारी थे