BHOPAL- वरिष्ठ नागरिक मंच स्वास्थ्य शिविर

भोपाल। 
पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपयी की जयंती पर वरिष्ठ नागरिक मंच द्वारा सामुदायिक भवन, भोजपुर रोड बंगरसिया, भोपाल में भव्य स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मीडिया प्रभारी हेमलता राय ने बताया कि 25 दिसंबर को आयोजित स्वास्थ्य शिविर सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित होगा। 

डॉ. आदित्य गौर MBBS, डीएनबी फेमली फिजिशियन एंड डायबर्टोलाजिस्ट, डॉ. नीरज कुमार जैन कंसलटेंट लेप्रोस्कोपिक एवं जनरल सर्जन, डिपार्टमेंट आफ गैस्ट्रोसर्जरी शल्य चिकित्सीय परामर्श, डॉ. मंजरी गोइल जैन प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. राहुल शुक्ला ओरल डेंटल सर्जन, डॉ. कीर्ति विश्वकर्मा बाल्य एवं शिशु रोग विशेषज्ञ, निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं निशुल्क औषधि वितरण होगा।

इस मौके पर मंच की प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती कल्पना आईडी राय, महामंत्री डीपी गुप्ता, ओमप्रकाश राय जनपद सदस्य बंगरसिया, हरगोविंद राय, सुनील राय शिवचरण राय, राकेश राय, भगवान सिंह राय, राजेश राय, सहित बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर लोगो को नेत्रदान, देहदान, अंगदान का संकल्प भी दिलाया जायेगा।