BHOPAL में कुशवाहा समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन 25 दिसम्बर- 2022

भोपाल।
राजधानी भोपाल कुशवाहा समाज भोपाल (म.प्र.) के विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन 25 दिसम्बर-2022 को मिलन एवं मन्नत गार्डन, सी.एन.जी. पेट्रोल पम्प के पास, छोला रोड, भोपाल (म.प्र.) में होगा। 

अध्यक्ष राज कुशवाहा जी ने बताया की सम्मेलन की शुरूआत सर्वप्रथम हवन के बाद लवकुश भगवान की आरती बाद ही कार्यक्रम प्रारंभ होगा। परिचय सम्मे्लन में परिणय स्मारिका का विमोचन होगा जिसमें 500 से अधिक युवक-युवतियों के बायोडाटा हैं। युवक-युवतियां अपने जीवन साथी चयन के लिए मंच से परिचय देंगे। 

कार्यक्रम में देश भर से समाज के लोग आ रहे हैं। अध्यक्ष राज कुशवाहा जी ने समाज के लोगों से इसमें शामिल होने की अपील की है एवं आगामी दिनों में जिले में कुशवाहा समाज की जनगणना का कार्य भी प्रारंभ किया जायेगा।

दिनेश कुशवाहा
सचिव, 9826294323