हिमाचल प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऊना में चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी रवाना किया। इस अवसर पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मौजूद रहे। यह देश में चौथी वंदे भारत ट्रेन है, अन्य 3 ट्रेन नई दिल्ली-वाराणसी और नई दिल्ली-माता वैष्णो देवी कटरा, गांधीनगर और मुंबई के बीच चलाई जा रही हैं।
इस ट्रेन में कई सुविधाएं हैं। हर दरवाज़े पर CCTV लगाए गए हैं। वॉकी-टॉकी की व्यवस्था है। दिव्यांगों के चढ़ने-उतरने के साथ उनकी ज़रूरत की सुविधा रखी गई है। आपातकाल स्थिति में वॉकी-टॉकी से मेसैज के माध्यम से कर्मचारी तुरंत यात्री के पास पहुंच जाएगा: रमेश कुमार, ट्रेन कप्तान
#WATCH हिमाचल प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऊना में चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, CM जयराम ठाकुर और केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर मौजूद रहे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 13, 2022
(सोर्स: डीडी न्यूज़)#VandeBharatExpress pic.twitter.com/PPi6r5iLqf