• निगम की एक नई पहल हरियाली बचाने के लिए ट्री एंबुलेंस की शुरुआत।
• अगर किसी के घर के पेड़ पौधों में बीमारी हो तो निगम को सूचना दे ट्री एंबुलेंस बुलवा सकते हैं।
• इस एंबुलेंस में उद्यान से संबंधित विशेषज्ञ कर्मचारी रहेंगे जिन्हें खाद, दवा, कीटनाशक आदि सुविधाओं से लैस रखा जाएगा। वि., दबा, की
निगम व निजी उद्यान भी संभालेगी एंबुलेंस निजी पेड़ पौधों के इलाज का शुल्क भी देना होगा हालांकि अभी न्यूनतम शुल्क तय नहीं किया गया है।