INDORE NEWS- पानी में बह गई सड़क पर खड़ी कार, चार लोग सवार थे

इंदौर में देर रात भारी बारिश हुई, जगह-जगह पानी भर गया, पानी से अकेली जूझती ये कार, पानी का दबाव कैसे बहा ले जा रहा है ... यह वीडियो कल इंदौर Indore में हुई बारिश के बाद चन्द्र्भागा इलाक़े का है। कार में चार लोग सवार थे जिनको बाद में निकाला गया।