विराट कोहली और रोहित शर्मा आईपीएल 2022 में बल्ले से लगातार संघर्ष कर रहे हैं। ऐसे में अब उनका फॉर्म चिंता का विषय बन गया है क्योंकि भारत को अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में T20 विश्व कप 2022 खेलना है। रोहित की टीम मुंबई इंडियंस आईपीएल 2022 के प्लेऑफ रेस से बाहर हो चुकी है जबकि विराट की टीम रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास अभी प्लेऑफ में पहुंचने का मौका है।
रोहित और विराट के खराब फॉर्म ने अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली को भी बयान देने पर मजबूर कर दिया है। गांगुली ने हालांकि कहा है कि वे रोहित और विराट के फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं हैं क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप अभी दूर है।