GOA HINDI NEWS- मुख्यमंत्री ने कहा: टोटल अनलॉक पर कल फैसला लेंगे

गोवा।
गोवा राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि कोरोना वायरस की स्थिति बहुत सुधर रही है। थियेटर, कैसीनो और बाकी जो गतिविधियां 50% क्षमता के साथ चल रही थीं उन्हें भी एक्सपर्ट कमेटी ने 100% क्षमता के साथ चलाने की सलाह दी है। सरकार कल तक फैसला लेगी।