प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि ग्रीन हाइड्रोजन पर चलने वाली एक कंपनी की गाड़ी मेरे पास आई है। मैं उस गाड़ी का पायलट प्रोजेक्ट के रूप में 15 मार्च को रोड पर चलाने वाला हूं। मैं वह गाड़ी लेकर चलूंगा। उन्होंने कहा कि लोगों को विश्वास दिलाया जा सके कि पानी से ऑकसीजन और हाइड्रोजन को अलग कर ग्रीन हाइड्रोजन से गाड़ी चलाई जा सकती है। अब पेट्रोल और डीजल की ज़रूरत नहीं है।