बिनिता मेरी जयकर, DCP साउथ दिल्ली ने बताया कि 19 फरवरी को एक महिला की हत्या की ख़बर मिली थी जिसकी जांच में पता चला कि जिस रात महिला का ख़ून हुआ उस रात उनकी बेटी देवयानी और उनका भाई उसी घर में थे। सूधा रानी फाइनेंस का काम करती थी और उन्होंने MCD का चुनाव भी लड़ा जिसमें उन्हें हार मिली।
बिनिता मेरी जयकर, DCP साउथ दिल्ली का बयान
बेटी देवयानी से पूछताछ में वे अपने बयान कई बार बदलती हुई पाई गई। देवयानी ने बताया कि रात 9 बजे 2 लड़के आए और पिस्तौल निकालकर आभूषण लूटा और सूधा को चाकू मारकर चले गए। लेकिन जब सूधा के भाई से पूछताछ की तो उन्होंने कुछ और बताया तभी हमें देवयानी पर शक हुआ।
दिल्ली पुलिस की कार्रवाई
देवयानी और उसका पति 4 साल पहले अलग हो चुके हैं। देवयानी अभी शिबू के साथ लीव-इन में रहती है ये सूधा को मंज़ूर नहीं था। जिसने ख़ून किया है वो शिबू का दोस्त कार्तिक है। कार्तिक को गिरफ़्तार कर लिया गया है। 20,000 से ज़्यादा कैश और आभूषण बरामद हुए हैं।