AISSEE ADMIT CARD RELEASED

देश के सभी सैनिक स्कूलों में 9 जनवरी 2022 को होने वाले ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम-2022 (AISSEE-2022) के प्रवेश पत्र  NTA द्वारा जारी कर दिए गए हैं. कैंडीडेट्स अपना हॉल टिकट https://aisee.nta.ac.in से  अपना एप्लीकेशन नंबर और  डेट ऑफ बर्थ डालकर डाउनलोड कर सकते हैं.

 गौरतलब है कि एडमिट कार्ड पोस्ट के जरिए नहीं भेजा जाएगा. कैंडिडेट को एडवाइसेज आती है कि एडमिट कार्ड की एक हार्ड कॉपी भविष्य के लिए सुरक्षित रखें. 
यह एडमिट कार्ड किसी भी प्रकार की योग्यता की दावेदारी नहीं करता. कोविड-19 रिस्ट्रिक्शंस के कारण किसी भी शहर में  लोकल रिस्ट्रिक्शन के कारण  मूवमेंट पर प्रतिबंध होने की दशा में  NTA उन अभ्यार्थियों का एग्जाम  बाद में लेगा. 

किसी भी प्रकार की परेशानी के  या क्वेरी होने पर NTA द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 01140759000 या 01169227700  पर कॉल करें या aissee@nta.ac.in पर ईमेल करें.