स्थाई शिक्षकों के रिक्त पदों में वृद्धि के लिए मुख्यमंत्री को सौंपा गया ज्ञापन - madhya pradesh news

भोपाल
- 31 अक्टूबर को सरदार पटेल जयंती एवं 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के अवसर पर शौर्य स्मारक परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को स्थाई शिक्षकों के रिक्त पदों में वृद्धि के लिए ज्ञापन पत्र सौंपा है !10 वर्ष बाद हो रही शिक्षक भर्ती में प्रदेश सरकार द्वारा स्कूल शिक्षा एवं जनजातीय दोनों विभागों से नाम मात्र के पदों पर स्थाई शिक्षकों की भर्ती की जा रही है जबकि प्रदेश में लगभग 91,000 शिक्षकों की कमी है ! पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन पत्र सौंप कर समस्त रिक्त पदो पर स्थाई शिक्षक भर्ती की मांग की है !

 उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती में शिक्षा विभाग से 17,000 शिक्षकों की भर्ती होना थी परंतु अभी तक 15,000 शिक्षक भर्ती के लिए सूची जारी की गई है शेष 2,000 पदों पर सूची जारी कराने की मांग भी ज्ञापन पत्र में की गई है ,वही माध्यमिक शिक्षक भर्ती में कुल 5,670 पदों पर भर्ती की जा रही है जिसमें विज्ञान के मात्र 50, सामाजिक विज्ञान के 60 उर्दू के 18, हिंदी के 100,संस्कृत के 772 ,गणित के 1,312 व अंग्रेजी के 3,358 पदों पर भर्ती की जा रही है जिससे पात्र अभ्यर्थियों में आक्रोश अधिक दिखाई दे रहा है !  पिछले सप्ताह 22 अक्टूबर को भी राजधानी भोपाल में स्कूल शिक्षा मंत्री के बंगले पर एवं लोक शिक्षण संचालनालय के सामने विरोध प्रदर्शन कर क्वालिफाइड अभ्यर्थियों द्वारा स्थाई शिक्षकों के रिक्त पदों में वृद्धि की मांग की गई थी जिसमें विभिन्न जिलों से सैकड़ों अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे ! पात्रता परीक्षा संघ के प्रदेश संयोजक रंजीत गौर के अनुसार अगर शीघ्र अति शीघ्र पद वृद्धि नहीं की जाती है तब अगली बार मुख्यमंत्री निवास एवं विधानसभा भवन का घेराव किया जाएगा !

पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण अतिथि शिक्षकों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि शिक्षक भर्ती में बहुत कम मात्रा में रिक्त पद दर्शाये गये हैं जिससे अतिथि शिक्षक शैक्षणिक अनुभव एवं योग्यता रखने के बाद भी शिक्षक भर्ती से बाहर हो गए हैं अगर सरकार रिक्त पदों में वृद्धि कर देती है तब पात्र अतिथि भी पदवृद्धि के माध्यम से नियमित हो सकते हैं ! पात्रता परीक्षा संघ के प्रदेश संयोजक रंजीत गौर के अनुसार प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षित युवाओं के साथ शिक्षक भर्ती के नाम पर छलावा किया जा रहा है प्रत्येक विषय के हजारों पद रिक्त होने के बाद भी नाम मात्र के पदों पर स्थाई भर्ती की जा रही है ! 

ज्ञापन पत्र सौंपने वालों में प्रमुख रूप से रंजीत गौर, आशीष मिश्रा,अमजद खान,  अनिल कुमार,रविशंकर,मकसूद भाई ,राहुल गुर्जर,नितेश जाटव, बुद्धि लाल सूर्यवंशी आदि सदस्य उपस्थित रहे !