कैलाश विश्वकर्मा (भोपाल). आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ मध्यप्रदेश के तत्वाधान में प्रदेश अध्यक्ष के.सी.पवार, महासचिव सन्तोष कहार, कार्यकारी अध्यक्ष बी.एम.खान,उपाध्यक्ष मुकेश रघुवंशी,कोषाध्यक्ष सादिक खान,मीडिया प्रभारी मनोज सक्सेना के प्रदेश नेतृत्व पर 26 अक्टूबर 2021 दिन मंडलवार को प्रदेश भर के अतिथि शिक्षक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से न्याय मांगने सी.एम.हाउस भोपाल पहुँचेंगे और अपनी लंबित मांग गुरुजी/अनुदेशकों की तर्ज पर पदस्थायित्व कराने हेतु तत्काल आदेश जारी करने की मांग करेंगे।
मांग पूरी न होने पर तत्काल इक्षा मृत्यु मांगेंगे। इसलिये प्रदेश नेतृत्व ने प्रदेश के सभी अतिथि शिक्षक/शिक्षिकाओं से आह्वान किया है कि अनुमति नही मिलने के कारण बिना अनुमति के शांति पूर्वक न्याय मांगने सी.एम.हाउस जा रहे हैं यदि आप हमारा सहयोग करना चाहते हैं और अपना पद स्थायित्व नियमित रोजगार चाहते हैं तो 26 अक्टूबर को अधिक से अधिक संख्या में भोपाल पहुँचकर संघ का साथ देते हुये सहयोग प्रदान करें साथ ही सभी अतिथि शिक्षक शिक्षिकायें कोरोना गाइड लाइन का पालन करेंगे और मास्क लगायेंगे।