भोपाल। आज दिनाँक 13/09/2021 को जिला जल एवं स्वच्छता समिति भोपाल के अध्यक्ष एवं जिला कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया जी द्वारा जल जीवन मिशन अंतर्गत जिले के 100 ग्राम 50 फंदा एवं 50 बैरसिया में "हर घर नल - हर घर जल " के तहत प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जिसमें कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड भोपाल (श्री एस के मालवीय) सहायक यंत्री (श्री एच के कश्यप )एवं (श्री एस एम रोकड़े) एवं विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।