लम्बित समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

ब्यौहारी
। ब्लॉक अध्यक्ष भानू पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्यप्रदेश के प्रांतीय आह्वान पर एवं प्रांताध्यक्ष आदरणीय भरत भाई पटेल जी के निर्देशानुसार प्रदेश के समस्त ब्लॉकों एवं जिला इकाई में प्रान्त स्तरीय एवं स्थानीय लम्बित समस्याओं को लेकर माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्यप्रदेश शासन भोपाल के नाम ज्ञापन दिया जाना है।

उसी तारतम्य में आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्यप्रदेश ब्लॉक इकाई ब्यौहारी लम्बित समस्याओं को लेकर दिनांक18अगस्त को सम्मानीय अनुविभागीय अधिकारी महोदय आनुभाग ब्यौहारी को ज्ञापन शाम4:30 बजे अनुविभागीय कार्यालय जाकर आदरणीया प्रियांशी भवर अनुविभागीय अधिकारी महोदया को ज्ञापन देकर प्रान्त स्तरीय एवं स्थानीय लम्बित समस्याओं पर प्रकाश डाला गया जिस पर SDM महोदया द्वारा स्थानीय समस्याओं को लेकर विकासखंड शिक्षा अधिकारी ब्यौहारी एवजिला शिक्षा अधिकारी शहडोल से फोन पर चर्चा कर तत्काल समस्या समाधान करने की चर्चा की।

आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ब्यौहारी अनुविभागीय अधिकारी का आभार ब्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।ज्ञापन के समय सक्रिय आजीवन सदस्य प्रवीण पटेल, राजाराम पटेल,राजेन्द्र पटेल, इन्द्रजीत मौर्य, आंनद बहादुर सिंह, रामनरेश पनिका, देवेन्द्र पटेल, सतीश पटेल, रामदिनेश पटेल, रामसेवक पटेल, महेंद्र पटेल, चन्द्रमोहन पटेल, रामलाल प्रजापति समेत सैकड़ों अध्यापक शिक्षक साथी उपस्थित रहे।