भोपाल। ईशान पार्क के प्रतिष्ठित रहवासी एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता श्री अशोक गुप्ता को कोरोनावायरस संकटकाल में उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर ईशान पार्क के नागरिकों ने उन्हें बधाइयां दी हैं।
श्री अशोक गुप्ता कोरोनावायरस के संक्रमण की शुरुआत से ही सक्रिय हो गए थे। लॉकडाउन के दौरान लोगों को सुरक्षित करने, भोजन एवं दवाइयां। दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन एवं अन्य चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अशोक गुप्ता लगातार काम करते रहे। श्री गुप्ता ने आनंद नगर स्थित राम मंदिर के लिए एक बहुउद्देशीय वाहन उपलब्ध कराया है। इस वाहन में जरूरत पड़ने पर शव को भी ले जाया जा सकता है। श्री अशोक गुप्ता का सम्मान बंसल कॉलेज के संस्थापक श्री ओपी बंसल द्वारा किया गया।
ईशान पार्क कॉलोनी के श्री वीरेंद्र साहू, श्री रजनीकांत चौबे, श्री संदीप शर्मा, इंजीनियर कुंदन माहेश्वरी, श्री आरके राजपूत, श्री भगवानदास शेवानी, श्री सचिन जैन, श्री महेश, श्री राकेश शिवहरे, श्री दिनेश साहू, श्री ओपी साहू, श्री अनिल चौकसे, श्री राजेश प्रताप सिंह, श्री मनोज चौकसे, श्री राजेंद्र, श्री केके नागर, श्री जय सिंह बौद्ध एवं श्री दीपक ने बधाइयां जी हैं।