आजाद अध्यापक शिक्षक संघ द्वारा CORONA से दिवंगत शिक्षक परिवार को आर्थिक सहायता दी

भोपाल
। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रांत अध्यक्ष श्री भरत पटेल की मौजूदगी में विगत दिनों हुए प्रांतीय बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार संघ के आजीवन सदस्य साथियों के निधन पर आश्रित परिवार को 20,000/-- का सांत्वना स्वरूप आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाएगा।

इसी कड़ी में आज 15 अगस्त 2021 को आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्यप्रदेश के यशस्वी प्रांताध्यक्ष श्री भरत पटेल जी प्रान्त द्वारा प्राप्त 20,000/-- का चेक राशि तथा जिला अंतर्गत  आजाद साथियों के सहयोग से 20,000/-- नगद कुल 40,000/-- की   सहायता राशि करोना से दिवंगत हुए शिक्षक  स्व श्री तेजमणि त्रिपाठी के नामिनी धर्म पत्नी श्रीमती गीता बाई त्रिपाठी को आजाद अध्यापक शिक्षक संघ जिला इकाई शहडोल के माध्यम से प्रान्त उपाध्यक्ष के.एल. यादव , संघ जिला अध्यक्ष अनिल पटेल सहित ब्लॉक एवं जिले के पदाधिकारियो की  उपस्थिति में जयसिंहनगर  स्थित उनके निज निवास ग्राम घोरसा जाकर प्रदान किया गया। इसके पूर्व संघ परिवार द्वारा करोना से दिवंगत हुए सभी लोगो के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई।

उक्त आशय की जानकारी रमेश सोनकर, प्रांतीय सहसचिव आजाद अध्यापक शिक्षक संघ द्वारा दी गई। इस दौरान संघ पदाधिकारी जिलाध्यक्ष अनिल पटेल, जिला सचिव राकेश माना, जिला उपाध्यक्ष रामकिशोर पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष मोती लाल विश्वकर्मा तथा भानु पटेल, जिला संगठन मंत्री अरविंद पटेल, ब्लाक कोषाध्यक्ष सत्येंद्र पटेल, ब्लाक उपाध्यक्ष राजाराम पटेल तथा पुष्पेंद्र सिंह परस्ते, जिला सहसचिव विमलेश पटेल, जे.एस.के. उपाध्यक्ष प्रमोद पटेल, ब्लाक संयोजक प्रवीण पटेल,  जे.एस.के. अध्यक्ष इंद्रजीत मौर्य,  जवाहरलाल पाटिल संतोष प्रजापति, श्रवण त्रिपाठी, मोहन त्रिपाठी सहित अनेक शिक्षक साथी मौजूद रहे।