भोपाल। आज दिनाँक 14/08/2021 को खंड कार्यालय में जल जीवन मिशन अंतर्गत मुख्य अभियंता श्री एच एस गोड़ , अधीक्षक यंत्री श्री एस के जैन व कार्यपाल यंत्री श्री एस के मालवीय जी की अध्यक्षता में टी पी आई , ठेकेदार व (सहायक संस्था )आई एस ऐ . के द्वारा जिले में किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की गई। बैठक में सहायक यंत्री , उपयंत्री व डी सी , बी सी भी उपस्थित रहे। बैठक में वरिष्ट अधिकारियों के द्वारा सभी को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया की जल जीवन मिशन अंतर्गत जिले में किये जा रहे कार्यो में गति लाये व निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करें।