मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती में चयनित 30000 युवाओं के लिए हर दिन निराशा भरा साबित हो रहा है क्योंकि सत्यापन समाप्त हुए कई दिन बीत चुके हैं पर अभी तक नियुक्ति संबंधी कोई भी प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान गुरुओं के विषय में ट्वीट करते हुए लिखते है
गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः
गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः।
वाणी, बुद्धि व इंद्रिय को संयमित कर जीवन के अंधकार को ज्ञान व संस्कार के अप्रतिम प्रकाश से आलोकित करने वाले श्रद्धेय गुरु के चरणों में प्रणाम!
गुरुओं के विषय में सीएम के द्वारा इस तरह ट्वीट करने के बाद भी चयनित शिक्षकों को इंतजार कराया जा रहा है। जबकि उत्तर प्रदेश में आज ही गुरु पूर्णिमा के दिन योगी आदित्यनाथ की सरकार ने 6696 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए, जब पड़ोसी राज्यों में शिक्षक भर्ती समय से हो सकती है तो मध्य प्रदेश में एक शिक्षक भर्ती के लिए तीन साल तक का इंतजार क्यो कराया जा रहा है अब सरकार अगस्त में नियुक्ति देने का आश्वासन तो दे रही है पर तारीख नहीं बताती है क्योंकि नियुक्ति संबंधी आश्वासन पहले भी कई बार दिए है चयनित शिक्षकों को नियुक्ति के लिए पहले नए सत्र में बोला गया, फिर सत्यापन खत्म होने के बाद नियुक्ति की बोला गया अब स्कूल खोलने के बाद और फिर अब नया बयान अगस्त में नियुक्ति देने की बात कही गई है।
समस्त चयनित शिक्षकों की सिर्फ यही मांग है कि आश्वासन नहीं अब सिर्फ नियुक्ति पत्र जारी किए जाए ताकि समस्त 30 हजार युवाओं के सिर बेरोजगारी का बोझ कम हो सके और प्रदेश के स्कूलों को नए शिक्षक मिल सके।
निवेदक
नवीन श्रीवास्तव
चयनित शिक्षक,मध्यप्रदेश