HOSPITAL में कोरोना संक्रमित युवती से दुष्कर्म का प्रयास, वार्ड बॉय फरार - INDORE NEWS

इंदौर।
मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में कोविड अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित युवती से दुष्कर्म का प्रयास हुआ। युवती द्वारा शोर मचाने पर वार्ड बॉय फरार हो गए। दिनभर प्रबंधन मामला दबाने में लगा रहा। दोपहर को अफसरों तक बात पहुंची तो कार्रवाई के आदेश हुए।

संयोगितागंज थाना पुलिस के मुताबिक मामला न्यू चेस्ट सेंटर का है। बाणगंगा क्षेत्र निवासी युवती को करीब कुछ दिन पूर्व भर्ती किया गया था। उसका आरोप है कि मंगलवार देर रात दो युवकों ( वार्ड बॉय) उसके रूम में आए और निर्वस्त्र करने का प्रयास किया। युवती द्वारा शोर करने पर आरोपित चले गए। युवती ने सुबह परिजनों को घटना बताई और डीआइजी मनीष कपूरिया को शिकायत की।

डीआइजी ने तत्काल संयोगितागंज थाना प्रभारी राजीव त्रिपाठी को कॉल कर कार्रवाई के आदेश दिए। अस्पताल सहायक अधीक्षक डॉ.अभय पालीवाल ने घटना से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि मैं अधिकृत नहीं हू। इस मामले में अधीक्षक पीएस ठाकुर ही बता सकते हैं। थाना प्रभारी राजीव त्रिपाठी के अनुसार पी‍ड़िता के परिजन थाने पर आए थे। परिजनों के अनुसार उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और वे अभी कोई प्रकरण दर्ज नहीं करवाना चाहते।