मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की चांद तहसील के ग्राम ढीमरमेटा में मात्र ₹950 के लिए कमलनाथ छिपने (32) निवासी ग्राम भाजीपानी खापा की हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप उसके दोस्त बबलू इवनाती पर लगाया गया है। पुलिस ने बबलू को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी दीपक डेहरिया के मुताबिक कमलनाथ छिपने और गांव के ही बबलू इवनाती के साथ दोस्ती थी। दोनो अकसर साथ में ही घूमते थे। वहीं एक माह पहले कोरोना संक्रमण के चलते लगाए गए लाॅकडाउन के कारण बबलू बेरोजगार हो गया था, जबकि कमलनाथ का ईंट भट्टा का कारोबार चलता था।
शनिवार रात करीब 9 बजे दोनों ने एक साथ शराब पी। इस दौरान बबलू ने कमलनाथ से 950 रुपए उधार मांगे। कमलनाथ ने पैसे देने से इंकार कर दिया। यह बात बबलू को नागवार गुजरी। ज्यादा नशे में कमलनाथ बेसुध होकर गिर पड़ा। इस पर बबलू ने उसके सिर पर पत्थर पटक दिया। उसकी जेब में रखे पैसे लेकर भाग गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।