पीड़ित महिला प्राचार्य की पीड़ा से विधायक को कराया अवगत - jabalpur news

जबलपुर
। मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय महामंत्री योगेन्द्र दुबे ने जारी विज्ञप्ति ने बताया कि पंडित लज्जा शंकर झा उत्कृष्ट विद्यालय जबलपुर की प्राचार्य श्रीमती वीणा वाजपेई को अधिकारियों की मिलीभगत के कारण निलंबन का शिकार होना पड़ा महिला प्राचार्य द्वारा शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों की मंशा अनुसार डीपीसी की जांच में लीपापोती ना कर सच्चाई उजागर करने पर भोपाल में बैठे आला अधिकारियों द्वारा पीड़ित महिला प्राचार्य को निलंबित कर दिया गया। 

निलंबन के विरुद्ध में आज संघ का एक प्रतिनिधिमंडल पनागर विधायक माननीय श्री सुशील तिवारी इंदु भैया से मिलकर पीड़ित महिला प्राचार्य की पीड़ा से अवगत कराया गया व उनके संज्ञान में लाया गया कि शिक्षा विभाग में उच्च अधिकारियों द्वारा महिला प्राचार्य को परेशान करने के लिए दबाव बनाते हुए निलंबित करा दिया गया ताकि डीपीसी की भ्रष्टाचार की जांच किसी अन्य से करा कर करोड़ों रुपए के गोलमाल पर पर्दा जा सकते।

संघ के योगेन्द्र दुबे संजय यादव आलोक अग्निहोत्री मुकेश सिंह दुर्गेश पांडे बृजेश मिश्रा राकेश राव वीरेंद्र तिवारी भूपेंद्र पटेल विवेक तिवारी चंदू जाऊलकर आरके गुलाटी अरुण दुबे आलोक बाजपेई विपिन शर्मा सुधीर पंड्या सत्येंद्र ठाकुर मनोज खन्ना राजेश चतुर्वेदी जितेंद्र त्रिपाठी गोविंद बिल्थरे डीडी गुप्ता रजनीश तिवारी पवन श्रीवास्तव संदीप मस्के मनोज सिंह गौरव सैगर आदि ने माननीय विधायक श्री सुशील तिवारी इंदु भैया से मांग की है कि भ्रष्टाचार में लिप्त दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही करते हुए महिला प्राचार्य का गलत निलंबन निरस्त किया जाकर न्याय दिलाया जावे।