धमकी भरा खत: अगर अपनी दुकान नहीं बेची तो तुझे और तेरे बेटे को मार देंगे / SHIVPURI NEWS

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र से आ रही है जहां कोर्ट रोड पर वर्तन की दुकान के व्यपारी की दुकान पर एक डाक आने के बाद पूरे घर मे भय का माहौल बन गया। डाक किसी अज्ञात व्यक्ति ने ग्वालियर से भेजा था। जिसमें फरियादी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों में लिखा हुआ था कि अपनी वर्तन की दुकान बेच दो नहीं तो तुम व तुम्हारे बेटे को जान से मार देगें।

जानकारी के अनुसार बीते 7 सितंबर को धर्मेन्द्र गोयल पुत्र रमेश चंद गोयल उम्र 49 निवासी गिर्राज मेरिज हाउस के पास फतेहपुर की गांधीचैक के सामने कोर्ट रोड पर वर्तन की दुकान है। जहां पोस्ट आॅफिस से उनकी दुकान पर एक डाक आया, जब लिफाफा खोलकर अंदर देता तो उसमें लिखा हुआ था कि अपनी वर्तन की दुकान बेच दो नहीं तो तुम व तुम्हारे बेटे को जान से मार देगेंं। डाक को भेजने वाले व्यक्ति का नाम रवि गुप्ता ग्वालियर है।

धर्मेन्द्र गुप्ता ने मामले की सूचना सिटी कोतवाली में दी जहां पुलिस ने डाक भेजने वाले व्यक्ति की गलत जानकारी होते के चलते अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 506,507 भादवि तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/2F3sFD3