चोरी करने जावेद घर में घुसा, भाभी ने देख लिया, थाने ले गए / SHIVPURI NEWS

शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र से आ रही है जहां चोरी करने की नियत से फरियादी के कमरे का ताला तोडकर घुसे गया। जहां मौके पर आरोपी को पकड कर आरोपी को थाने लाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 454 भादवि तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

जानकारी के अनुसार दोपहर 12 बजे सुखदेव पुत्र बृजमोहन रावत उम्र 26 साल निवासी मुडैनी अपने कमरे के गेट पर ताला लगा कर खेत पर काम करने गया था। तभी आरोपी जावेद पुत्र मुन्ना खान निवासी इंन्द्रा कालौनी ने मौका देख कर सुखदेव के कमरे का ताला तोडा और चोरी करने की नियत से कमरे घुस गया। 

जहां सुखदेव की भाभी ने चोर को देखा लिया। जिसके चलते परिजनों ने चोर को मौके से पकडकर देहात थाने में ले गए। जहां पुलिस ने आरोपी को जावेद खान को उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है


from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/33baBii