गाय के बाड़े की सफाई कर रही महिला को सांप ने कान में काट लिया, मौत - SHIVPURI NEWS

शिवपुरी। खबर जिले के सतनवाडा गांव से आ रही है। जहां आज सुबह एक महिला को अपने ही बाडे में सफाई करते समय एक जहरीले सांप ने काट लिया। जिससे महिला की हालात बिगडने लगी। परिजन झाड फूंक में लगे रहे परंतु उसकी हालात लगातार बिगडती रही। उसके बाद परिजन तत्काल महिला को लेकर ग्वालियर रवाना हुए किंतूु महिला ने रास्ते में ही दम तोड दिया।

जानकारी के अनुसार रूबी पत्नि सतेन्द्र धाकड उम्र 25 साल निवासी सतनवाडा अपने घर के बाहर बने गाय के बाडे में गौवर की सफाई कर रही थी। तभी बाडे में ही एक सुरांग में बैठे जहरीले सांप ने महिला को कान के पास में डस लिया। जिससे महिला की हालात बिगडने लगी। परिजन झाड फूंक कराते रहे परंतु महिला की हालात में कोई सुधार नहीं हुआ। उसके बाद महिला की उपचार के दौरान दर्दनाक मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।


from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/2HcALd3