ठसाठस भरकर ले जा रहे थे कट्टू वाहन, चालकों सहित मालिक पर मामला दर्ज / SHIVPURI NEWS

शिवपुरी। जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार चंदेल के निर्देशन में शिवपुरी जिले में चलाए जा रहे धरपकड अभियान के तहत एसडीओपी अमरनाथ वर्मा के मार्गदर्शन में टीआई संजय मिश्रा ने अपने मजबूत मुखविर तंत्र से जानवरों का अवैध परिवहन कर रहे ट्रक को पकड़ने में सफलता हासिल की है।

जानकारी के अनुसार टीआई संजय मिश्रा को मुखबिर से सूचना मिली की बदरवास से शिवपुरी की ओर एक संदिग्ध वाहन जा रहा है जिसमें क्रूरता से जानवरों को भरा गया है, मुखविर की सूचना पर टीआई मिश्रा मय दलबल के पडोरा हाइवे पर चैकिंग पॉइंट लगाकर वाहनों की पतारसी में जुट गए।

तभी संदिग्ध वाहन आता दिखा, संदिग्ध वाहन को रोककर जांच पडताल कि गई जिसमें 23 भैसें व 2 पढे बडी क्रूरता से भरे पाए गए, सभी जानवरों को सुपूर्दगी में लिया गया एवं उमेर खांन, हशीम खांन, अब्दुल कादिर, हरफान खांन, रिंकू खांन आदि समस्त आरोपियों के विरूद्ध पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, पशु परिक्षण अधिनियम आदि विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीवद् कर आरोपियों को जेल भेज दिया है।


from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/35eYVxK