बदरवास। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र से आ रही है कि थाना अतंर्गत आने वाले गांव अटलपुर के पास मंगलवार की सुबह फोरलेन हाईवे पार करते समय युवक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर मामला जांच में ले लिया है ।
अटलपुर के पास बृजवासी ढाबे पर काम करने वाला बृजेश कुशवाह ( 45 ) तुलसीराम कुशवाह निवासी घोसीपुरा बदरवास मंगलवार को खुले में शौच करने जा रहा था । सुबह करीब 8.15 बजे सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे बृजेश की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर वाहन की तलाश शुरू कर दी हैं।
from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/3lFm7ee