पानी भरने के विवाद को लेकर पति पत्नी ने युवक को पीटा - SHIVPURI NEWS

शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत फतेहपुर निवासी एक युवक अभय प्रताप सिंह का विवाद पानी भरने को लेकर आरोपी ब्रजेश राठौर से हो गया था। विवाद के तुरंत बाद ही दोनों ने एक-दूसरे से राजीनामा भी कर लिया। लेकिन विवाद के एक घंटे बाद अभय अपने के बाहर खड़ा था।

तभी आरोपी ब्रजेश और उसकी पत्नी आई और उसे गंदी-गंदी गालियां देते हुए उसकी मारपीट कर दी और उसे जान से मारने की धमकी देकर वहां से चले गए।

इसके बाद पीडि़त थाने पहुंचा और दोनों आरोपी पति ब्रजेश राठौर और उसकी पत्नी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करा दिया। पुलिस ने इस मामले में भादवि की धारा 294, 323, 506, 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया हैं।


from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/3iE716U